Madhubani : कमला नदी खतरे के निशान से 2.35 मीटर ऊपर बह रही, लोगों में दहशत

लगातार हुई झमाझम बारिश से कमला नदी उफान पर है. कमला नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 2.35 मीटर ऊपर चला गया है.

By DIGVIJAY SINGH | October 6, 2025 9:36 PM

मेहथ नवटोलिया गांव लोगो से गांव से निकलना बंद, बाढ़ के पानी से सड़क में कटाव जारी झंझारपुर . लगातार हुई झमाझम बारिश से कमला नदी उफान पर है. कमला नदी का जल स्तर खतरे के निशान से 2.35 मीटर ऊपर चला गया है. जिस कारण बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. भैरवस्थान थाना क्षेत्र के मेहथ पंचायत के नवटोलिया गांव बाढ़ के पानी से चारो से घिर चुका है. लोगों का गांव से निकलना मुश्किल हो गया है. साथ ही गांव जाने वाली एकमात्र सड़क में कटाव जारी है. जिस कारण ग्रामीण दहशत में है. वहीं मौसम की आंख मिचौली से लोगों में दहशत कायम है. सोमवार को भी नवटोलिया गांव की स्थिति भयावह बनी हुई थी. मालूम हो कि यह गांव कमला नदी के दोनों तटबंध के बीच में बसा गांव 1500 के करीब आबादी है. कमला नदी में पानी बढ़ते ही बढ़ का पानी गांव में घुसना लोगों की नियति ही बनी हुई है. यहां आये दिन कमला नदी में पानी बढ़ते ही बाढ़ आ नजारा दिखने लगता है. फिलहाल नवटोलिया के लोग अपने अपने घर में ही परिवार और पशुओं के साथ रहे हैं. बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि रविवार रात से ही नदी में आणि बढ़ना शुरु हो गया था. उन्होंने कहा कि लाल निशान 50 मीटर पर है. नदी में जल स्तर स्थिर बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है