Madhubani News : पांच रुपये शुल्क लेकर जदयू का बनाएं नये सदस्य : सांसद संजय झा
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद संजय झा ने रविवार को अड़रिया संग्राम में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सदस्यता अभियान तेज करने का आह्वान किया.
लखनौर /झंझारपुर.
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व सांसद संजय झा ने रविवार को अड़रिया संग्राम में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सदस्यता अभियान तेज करने का आह्वान किया. उन्होंने जदयू के सभी पुराने सदस्यों का नवीकरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया. कहा कि नये साथियों को अभियान चलाकर पार्टी से जोड़ा जाए. नवीकरण व नयी सदस्यता के लिए 5 रुपये शुल्क लेकर रसीद देना अनिवार्य होगा. सांसद संजय झा ने कहा कि जिले के सभी 399 पंचायतों में सदस्यता अभियान की सक्रियता दिखनी चाहिए. जिले के सभी संगठनात्मक पदाधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि वह पहले स्वयं अपना नवीकरण कराएं और फिर नए सदस्यों को जोड़ें. लोगों में पार्टी के प्रति रुचि है, जरूरत है कि कार्यकर्ता उनके पास पहुंचें. बैठक के दौरान झंझारपुर से लेकर अड़रिया संग्राम तक कई स्थानों पर समर्थकों ने पोस्टर-बैनर लगाकर सांसद का स्वागत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
