Madhubani News : बाइकर्स गैंग की जांच के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में चला सघन जांच अभियान

नगर थाना क्षेत्र के मधुबनी - पंडौल मार्ग के पास कोतवाली चौक व निधि चौक पर बीते बुधवार की रात एसडीपीओ सदर अमित कुमार ने बाइकर्स गैंग की निगरानी के लिए सघन जांच अभियान चलाया.

By GAJENDRA KUMAR | December 11, 2025 9:50 PM

मधुबनी. नगर थाना क्षेत्र के मधुबनी – पंडौल मार्ग के पास कोतवाली चौक व निधि चौक पर बीते बुधवार की रात एसडीपीओ सदर अमित कुमार ने बाइकर्स गैंग की निगरानी के लिए सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान एसडीपीओ सदर अमित कुमार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बगैर साइलेंसर लगे तेज रफ्तार में बाइक चलाने वालों के विरुद्ध स्थानीय लोगों के शिकायत जांच की गयी. इस दौरान कोतवाली चौक पर कई दुकानों की तलाशी ली गयी. मेडिकल कॉलेज के पास जांच अभियान के दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक को मधुबनी नगर थाना की पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर बाइक जब्त की. कोतवाली चौक से भी एक बाइक सवार को मधुबनी नगर थाने की पुलिस ने हिरासत में लिया है. उस युवक के पैंट की जेब से गांजा भरने वाला चिलम व अन्य नशा करने वाला समान भी बरामद हुआ. उनकी बाइक भी जब्त की गयी. जांच में ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिकों के वाहन का चालान भी काटा गया. एसडीपीओ ने कहा कि यह जांच अभियान मधुबनी में बढ़ते अपराध की रोकथाम के लिए की गयी है. सघन जांच के दौरान हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, चार पहिया वाहन के सीट बेल्ट के साथ वाहन से संबंधित अन्य कागजात की भी जांच की गयी. एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि को शिकायत मिली है कि कुछ नशेड़ी और कुछ बाइकर्स से मधुबनी-पंडौल मुख्य मार्ग पर आमलोग काफी परेशान हो रहे हैं. जिसके लिए एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ते बाइक चोरी की रोकथाम के लिए भी यह अभियान चलाया गया है. यह कार्रवाई हर सप्ताह की जाएगी. मौके पर मधुबनी नगर थाना के प्रभारी अध्यक्ष मनोज कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर नीलमणि रंजन, पंडौल थानाध्यक्ष, मधुबनी नगर थाना के एसआई राकेश कुमार के साथ मधुबनी नगर थाना, मधुबनी ट्रैफिक थाना एवं पंडौल थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है