Madhubani News : सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं बुद्धिजीवियों को उल्लेखनीय कार्य के लिए किया गया सम्मानित

अयाची नगर युवा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित मिथिला ग्लोबल अवार्ड–2025 शांति कुंज ऑडिटोरियम, भटपुरा में संपन्न हुआ.

By GAJENDRA KUMAR | December 28, 2025 10:13 PM

लखनौर /झंझारपुर. अयाची नगर युवा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित मिथिला ग्लोबल अवार्ड–2025 शांति कुंज ऑडिटोरियम, भटपुरा में संपन्न हुआ. यह आयोजन फाउंडेशन के 9वें स्थापना दिवस पर किया गया. जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए विशिष्ट अतिथियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं बुद्धिजीवियों की उल्लेखनीय सहभागिता रही. मुख्य अतिथि पद्मश्री श्रीशिवन पासवान व विशिष्ट अतिथि संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल के निदेशक डॉ विजय रंजन रहे. इस अवसर पर पूरे भारत से चयनित 20 विशिष्ट व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में समाजसेवा के लिए मिथिला ग्लोबल अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया. स्थानीय स्तर पर उत्कृष्ट सामाजिक कार्य करने वाले 30 व्यक्तियों को सेवा भाव सम्मान प्रदान किया गया. मंच संचालन अक्षय कुमार झा ने किया. स्वागत भाषण फाउंडेशन के संस्थापक विक्की मंडल ने की. उन्होंने संगठन की सामाजिक प्रतिबद्धता, अब तक की उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के अंत में मनोज कंठ ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस दौरान अतिथियों ने मिथिला की समृद्ध संस्कृति, संस्कार एवं परंपराओं का सजीव अनुभव किया. भ्रमण के क्रम में मां चामुंडा मंदिर, आयाची डीह, महामहोपाध्याय डॉ सर गंगानाथ झा वाचनालय सहित अन्य ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का अवलोकन कराया गया. अयाची नगर युवा फाउंडेशन का यह आयोजन मिथिला की सांस्कृतिक गरिमा और सामाजिक दायित्वों को राष्ट्रीय मंच पर प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करता हुआ प्रेरणास्रोत बनकर उभरा. मिथिला ग्लोबल अवार्ड 2025 से सम्मानित होने वालों में उड़ीसा से रूपाली पांडा, तेलंगाना से रामगिरी अरविंद साईं, गुजरात से साक्षी मनोजकुमार जेलोतार, झारखंड से डॉ कौशल कुमार, हिमाचल प्रदेश से आरती शर्मा, मध्यप्रदेश से मो. दानिश खान, चंडीगढ़ से आरती, छत्तीसगढ़ से विनोद टेम्बुकर, उत्तर प्रदेश से अशरफ अली, पश्चिम बंगाल से सुनंदन देव, बिहार से प्रवीण कुमार झा एवं आदर्श भारद्वाज शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है