Madhubani : यातायात उपाधीक्षक ने ट्रैफिक थाना का किया निरीक्षण
ट्रैफिक डीएसपी सुजीत कुमार ने सोमवार को ट्रैफिक थाना का निरीक्षण किया.
आम लोगों से मैत्री भाव से व्यवहार करने का दिया निर्देश मधुबनी . ट्रैफिक डीएसपी सुजीत कुमार ने सोमवार को ट्रैफिक थाना का निरीक्षण किया. ट्रैफिक थाना में संसाधन की कमी, ट्रैफिक कर्मियों का जिला मुख्यालय में पदस्थापन, शहर के मुख्य जाम स्थल सहित कई मुद्दों पर निरीक्षण के दौरान चर्चा की गयी. ट्रैफिक डीएसपी ने निरीक्षण के दौरान कहा कि वरीय पदाधिकारी को अपने थाना का निरीक्षण करने का प्रावधान है. इसी कड़ी में यह रूटीन निरीक्षण है. निरीक्षण में ट्रैफिक इंस्पेक्टर को निर्देश दिया गया कि शहर में जाम की स्थिति से निपटने के लिए स्वयं निरीक्षण कर मॉनिटरिंग करें. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक थाना में बल की कमी के लिए वरीय अधिकारियों से पत्राचार किया गया है. शीघ्र ही ट्रैफिक थाना में और अधिक बल व संसाधन उपलब्ध होने की उम्मीद है. ट्रैफिक डीएसपी ने ट्रैफिक थाना के पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया कि आमलोगों के साथ मैत्री पूर्वक व्यवहार रखें. डीएसपी ने लोगों से अपील किया कि सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले व्यक्ति को अस्पताल पंहुचानें वाले व्यक्ति को पुलिस द्वारा परेशान नहीं किया जाएगा. समय पर घायल व्यक्ति का इलाज होने से घायल व्यक्ति की जान बच सकती है. ऐसे लोग जो घायल को सदर अस्पताल या अन्य स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने में मदद करते हैं उन्हें गुड सेमेटेरियन कहते हैं. उन्हें सरकार द्वारा 25 हजार रुपया प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार प्रदान किया जाता है. इसके लिए ट्रैफिक विभाग जन जागरूकता अभियान भी चला रही है. निरीक्षण में ट्रैफिक इंस्पेक्टर नीलमणि रंजन, एसआई हरेंद्र कुमार सिंह, एएसआई धर्मेश्वर पांडेय, पीटीसी इंद्रजीत कुमार, संतोष कुमार सिंह सहित कई होमगार्ड के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
