Madhubani News : किसानों जैविक खेती व वर्मी कंपोस्ट की दी जानकारी
प्रखंड कृषि पदाधिकारी यासमीन बानो के निर्देश पर चंद्रदीह पंचायत के महाराजपुर दुर्गा मंदिर प्रांगण में गुरुवार को कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया.
खजौली. प्रखंड कृषि पदाधिकारी यासमीन बानो के निर्देश पर चंद्रदीह पंचायत के महाराजपुर दुर्गा मंदिर प्रांगण में गुरुवार को कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रगतिशील किसान गंगाधर मंडल ने की. चौपाल में चंद्रदीह पंचायत के कृषि समन्वयक जयप्रकाश यादव ने किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती करने की सलाह दी. प्रखंड सहायक तकनीकी प्रबंधक रोजी कुमारी ने किसानों को जैविक खेती, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन तथा उससे जुड़ी तकनीकी जानकारी विस्तार से दी. वहीं, पंचायत कृषि सलाहकार केदार नाथ मिश्रा ने गेहूं की आधुनिक खेती पद्धति, मिट्टी की गुणवत्ता के अनुसार बीज चयन, कृषि यंत्रों के उपयोग तथा बीजोपचार की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी साझा की. कार्यक्रम में मुखिया जयप्रकाश मंडल, पंचायत समिति सदस्य ललन कुमार, वार्ड सदस्य सहित किसान अरुण कुमार सिंह, लालबाबू राय, संतोष कुमार सिंह, विष्णुदेव महतो, नरेश कुमार सिंह, शैलो देवी, पंछी देवी, विनोद राम, जयकृपाल महतो समेत अन्य किसान उपस्थित रहे. इसी क्रम में चतरा गोबरोड़ा दक्षिण में भी किसान चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें किसान सलाहकार शंकर कुमार ने किसानों को तकनीकी जानकारी दी. चौपाल में किसान धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार, अनिल समेत कई किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
