Madhubani : फेसबुक लाइव के माध्यम से लोगों तक पहुंचेगी योजनाओं व विकास कार्य की जानकारी
यह पहल पारदर्शिता और जन-भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है.
फेसबुक लाइव के माध्यम से लोगों तक पहुंचेगी योजनाओं व विकास कार्य की जानकारी जिला प्रशासन का विभागवार फेसबुक लाइव रोस्टर जारी मधुबनी . जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, ज़िले में चल रहे विकास कार्यों और महत्वपूर्ण उपलब्धियों को सीधे आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए ज़िला प्रशासन के आधिकारिक फेसबुक पेज के माध्यम से विभागवार फेसबुक लाइव किया जाएगा. यह पहल पारदर्शिता और जन-भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है. जिससे ज़िले के नागरिक आसानी से सरकारी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकें और उनसे लाभान्वित हो सकें. फेसबुक लाइव के सफल आयोजन के लिए सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा विस्तृत विभागवार रोस्टर तैयार किया गया है. जिसके अनुसार संबंधित विभाग के पदाधिकारी या उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि निर्धारित तिथि को दोपहर तीन बजे फेसबुक लाइव में सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय में भाग लेंगे. कार्यक्रम की तकनीकी गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आईटी प्रबंधक को निदेश दिया गया है कि वे सभी निर्धारित तिथियों में गुणवत्तापूर्ण फेसबुक लाईव कराने में सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय को सभी आवश्यक तकनीकी सहायता उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. जिला प्रशासन ने ज़िले के सभी नागरिकों से अपील किया है कि वे इस महत्वपूर्ण पहल से जुड़ें और विभाग से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए निर्धारित तिथियों पर जिला प्रशासन के फेसबुक पेज से लाइव जुड़ना सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
