सुपौल से दरभंगा तक रेलवे ट्रैक का 13 को जीएम करेंगे निरीक्षण, डीआरएम ने लिया झंझारपुर स्टेशन का किया जायजा

डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने रविवार को झंझारपुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. डीआरएम 13 मार्च को प्रस्तावित जीएम के वार्षिक निरीक्षण को लेकर झंझारपुर व अन्य स्टेशन का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar | March 8, 2021 12:41 PM

झंझारपुर. डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने रविवार को झंझारपुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. डीआरएम 13 मार्च को प्रस्तावित जीएम के वार्षिक निरीक्षण को लेकर झंझारपुर व अन्य स्टेशन का जायजा लिया.

इस दौरान उन्होंने प्लेटफार्म नंबर तीन का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. डीआरएम झंझारपुर स्टेशन पर करीब आधे घंटे तक रुके. लेकिन उन्होने स्टेशन परिसर के अलावे बाहरी क्षेत्र का भी जायजा लिया.

उन्होंने जहां सुधार की जरूरत है उसे पूरा का निर्देश स्थानीय रेल अधिकारियों को दिया है. उन्होंने गेट मैन व अन्य कर्मियों को हिदायती लहजे में नियमानुकूल काम करने निर्देश दिया. डीआरएम ने स्टेशन अधीक्षक व स्टेशन मास्टर को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.

डीआरएम ने कहा कि दरभंगा से सुपौल तक जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी वार्षिक निरीक्षण करेंगे. उन्होंने कहा सभी कार्य हर हाल में निर्धारित अवधि में पूरा करने को कहा. निरीक्षण के दौरान उनके साथ वरीष्ठ परिचालन प्रबंधक रूपेश कुमार, वरीष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सरस्वतीचंद्र, स्टेशन अधीक्षक एमएम झा तथा सुरेंद्र कुमार, स्टेशन मास्टर हरीश कुमार सिंह भी उपस्थित थे.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version