Madhubani : सरकारी अस्पताल में प्रसव के बाद प्रसूता के बैंक खाते में भेजी जाएगी प्रोत्साहन राशि

महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने की दिशा में सरकार ने जननी बाल सुरक्षा योजना को और सशक्त बना दिया है.

By DIGVIJAY SINGH | September 8, 2025 9:58 PM

बिस्फी . महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने की दिशा में सरकार ने जननी बाल सुरक्षा योजना को और सशक्त बना दिया है. अब इस योजना के तहत प्रसव के बाद मिलने वाली प्रोत्साहन राशि सीधे डीबीटी पोर्टल के माध्यम से लाभुक के खाते में 48 घंटे के भीतर भेजी जा रही है. सीएचसी प्रभारी डॉ. अब्दुल बासित ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को संस्थागत प्रसव कराने पर 14 सौ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. पहले यह राशि लाभुको तक पहुंचने में समय लगता था. लेकिन अब डीबीटी की सुविधा से यह कार्य बेहद आसान और त्वरित हो गया है. डीवीडी पोर्टल से राशि सीधे खाते में जाने से बिचौलियो की भूमिका पूरी तरह खत्म हो गई है. इसे न केवल भुगतान की प्रक्रिया तेज हुई है बल्कि परदशिॅता भी सुनिश्चित हुई है. कहा कि इस बदलाव से महिलाओं का संस्थागत प्रसव के प्रति भरोसा और बढ़ेगा. पहले जहां भुगतान में कई दिन लग जाते थे वहीं अब 48 घंटे के अंदर राशि उपलब्ध होने से गर्भवती और प्रसूति महिलाओं को त्वरित आर्थिक मदद मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है