Madhubani News : आग लगने से आवासीय व मवेशी घर जलकर राख

नगर पंचायत के वार्ड10 निवासी व राजद नेता रामचंद्र यादव के घर में रविवार को अचानक आग लगने से दो घर जलकर राख हो गया.

By GAJENDRA KUMAR | December 21, 2025 10:33 PM

फुलपरास. नगर पंचायत के वार्ड10 निवासी व राजद नेता रामचंद्र यादव के घर में रविवार को अचानक आग लगने से दो घर जलकर राख हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक गृहस्वामी के एक आवासीय घर और एक मवेशी घर जलकर नष्ट हो गया. आग लगने से घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, पलंग सहित अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचे. पानी लेकर आग बुझाने की कोशिश किया. लेकिर आग की लपटे इतना तेज था कि लोगों ने आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जिसके बाद अग्निशमन दल पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है. इस अग्निकांड में कोई जान माल का नुक़सान नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है