Madhubani : स्वास्थ्य शिविर में सरकारी कर्मियों की जांच

प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

By DIGVIJAY SINGH | September 10, 2025 10:13 PM

अंधराठाढ़ी . प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बीडीओ, बीसीओ सहित प्रखंड सह अंचल एवं अन्य विभाग के कर्मी को ब्लड सुगर, एचआईवी आदि रोग की स्वास्थ्य जांच कराई गई. जांचोपरांत आवश्यक दवा उपलब्ध कराए गए. इस अवसर पर बीडीओ राकेश रौशन, आरओ प्रियंका कुमारी, बीसीओ हरेद्र कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव शंकर यादव, पैक्स अध्यक्ष निखिल कुमार मिश्र, लखन झा, पवन मंडल, डॉ. कृष्ण मोहन ठाकुर, डॉ. राम कल्याण महतो, सुबोध कुमार, काजल कुमारी सहित अन्य उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है