Madhubani News : जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर स्नातक चौथे सेमेस्टर की परीक्षा हुई शुरू
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की परीक्षा विभाग के निर्देश पर जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2023 - 2027 के तीनों संकायों विज्ञान, वाणिज्य एवं कला विषयों की परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई.
मधुबनी. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की परीक्षा विभाग के निर्देश पर जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2023 – 2027 के तीनों संकायों विज्ञान, वाणिज्य एवं कला विषयों की परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई. 10 दिसंबर को होने वाली परीक्षा और अपरिहार्य कारण से स्थगित कर दी गयी थी. यह परीक्षा अब 3 जनवरी को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी. गुरुवार को परीक्षा में जिले के कुल 23 संबद्ध एवं अंगीभूत कॉलेज के स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर में नामांकित छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में हुआ. प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 1 बजे से 4 बजे तक हुई. गुरुवार को मेजर सब्जेक्ट के ग्रुप सी एवं ग्रुप डी के अंतर्गत विभिन्न विषयों की परीक्षा हुई. ग्रुप सी के पेपर 5 के अंतर्गत प्रथम पाली में जियोग्राफी, जूलॉजी, फिलासफी व इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा हुई. ग्रुप डी के पेपर 5 के अंतर्गत द्वितीय पाली में बॉटनी, हिंदी, सोशियोलॉजी, उर्दू , रूरल इकनॉमिक्स व एआइएच एंड सी विषय की परीक्षा हुई. सभी 12 केंद्राें पर सीसीटीवी कैमरे से परीक्षा की निगरानी की जा रही है. परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी है. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में वीक्षकों को परीक्षा में वीक्षण कार्य के लिए लगाया गया है.आरके कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल ने कहा कि गुरुवार को इस परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में परीक्षार्थियों की संख्या 641 थी. द्वितीय पाली में परीक्षार्थियों की संख्या 691 थी. जेएमडीपीएल महिला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि इस परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में परीक्षार्थियों की संख्या 444 थी. जिसमें से 9 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित थे. द्वितीय पाली में परीक्षार्थियों की संख्या 264 थी. डीएनवाई कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि इस परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में परीक्षार्थियों की संख्या 625 थी. जिसमें से 10 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित थे. दूसरी पाली में परीक्षार्थियों की संख्या 394 थी. जगदीश नंदन कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. फूलो पासवान ने कहा कि इस परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में परीक्षार्थियों की संख्या 625 थी. जिसमें से 8 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित थे. द्वितीय पाली में परीक्षार्थियों की संख्या 384 थी. जिसमें से 8 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित थे. समाचार प्रेषण तक गुरुवार को परीक्षा कदाचार रहित एवं शांतिपूर्ण माहौल में हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
