Madhubani News : स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर के ग्रुप इ व एफ की हुई परीक्षा

ललित नारायण मिश्रा विश्वविद्यालय की ओर से संचालित स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2023 27 की परीक्षा जिले के 12 केंद्रों पर ली जा रही है.

By GAJENDRA KUMAR | December 12, 2025 9:47 PM

मधुबनी. ललित नारायण मिश्रा विश्वविद्यालय की ओर से संचालित स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2023 27 की परीक्षा जिले के 12 केंद्रों पर ली जा रही है. परीक्षा के दूसरे दिन ग्रुप इ और एफ की सात विषयों परीक्षा हई. शुक्रवार को प्रथम पाली में साइकोलॉजी, फिजिक्स, इंग्लिश, म्यूजिक एण्डड ड्रामेटिक्स विषय की परीक्षा हुई. जबकि द्वितीय पाली में ग्रुप एफ के केमिस्ट्री, होम साइंस तथा मथमेटिक्स की परीक्षा हुई. जिले के आरके कॉलेज, वीएसजे कॉलेज राजनगर, जेएन कॉलेज, डीएनवाई कॉलेज, एएचएसए कॉलेज, लूटन झा कॉलेज, नानौर, आरएन कॉलेज पंडौल, जेएमडीपीएलएम कॉलेज, पीएलएम कॉलेज झंझारपुर, एलएनजे कॉलेज झंझारपुर, पीडीकेजे कॉलेज अंधराठाढ़ी व एसएनकेएम कॉलेज भैरवस्थान में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा ली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है