Gen-Z Protest: नेपाल में बवाल का असर, भारत-नेपाल रेल सेवा अनिश्चितकाल के लिए ठप, जानें लेटेस्ट अपडेट
Gen-Z Protest: पड़ोसी देश नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध के विरोध में भड़की हिंसा का असर अब रेल सेवाओं पर भी पड़ा है. भारत-नेपाल रेल सेवा को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया है. इसके चलते बॉर्डर से सटे स्टेशनों पर सन्नाटा छाया है. मधुबनी के जयनगर स्टेशन पर नेपाली यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं.
Gen-Z Protest: नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ जेन-जेड के उग्र प्रदर्शन का असर अब भारत-नेपाल रेल सेवा पर भी साफ दिखने लगा है. लगातार बढ़ती हिंसा और सुरक्षा को लेकर आशंका के बीच नेपाल रेलवे ने जयनगर-जनकपुरधाम रेल सेवा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. मंगलवार की सुबह तक परिचालन सामान्य था, लेकिन दोपहर बाद हालात बिगड़ते देख नेपाल रेलवे ने तत्काल प्रभाव से ट्रेनों का संचालन रोकने का आदेश जारी कर दिया. इसके बाद जयनगर स्टेशन पर खड़ी दोनों रैक को सुरक्षा के लिहाज से रोक दिया गया है ताकि किसी प्रकार की क्षति न हो.
नेपाल स्टेशन चीफ ने क्या बताया
नेपाल स्टेशन चीफ श्रवण मीणा ने जानकारी दी कि सुबह की ट्रेन समय पर गई और वापस भी लौटी, लेकिन दोपहर एक बजे के बाद हालात को देखते हुए परिचालन को अनिश्चितकाल तक के लिए रोक दिया गया. उन्होंने बताया कि एक ट्रेन रैक पहले ही लौट चुकी है और दूसरी भी वापस लाई जा रही है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इन क्षेत्रों पर पड़ेगा असर
इस फैसले का सबसे बड़ा असर नेपाल के सीमावर्ती जिलों से आने-जाने वाले यात्रियों पर पड़ा है. जयनगर स्टेशन पर जनकपुरधाम और सिरहा जिले के कई यात्री फंस गए हैं. अचानक ट्रेन बंद होने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रेल सेवा रुकने से भारी संख्या में यात्री जयनगर स्टेशन पर ही ठहरे हुए हैं और फिलहाल कोई विकल्प नहीं मिल रहा है.
जनकपुरधाम और सिरहा जिले में लगाए गए कर्फ्यू के कारण सड़क मार्ग से नेपाल जाना लगभग असंभव हो गया है. बस और अन्य निजी वाहनों का संचालन बंद है. हालात यह हैं कि स्टेशन पर कई यात्री खुले आसमान के नीचे घंटों से इंतजार कर रहे हैं. कुछ लोग फुटओवर ब्रिज पर बैठने को मजबूर हैं.
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जयनगर और नेपाल रेलवे स्टेशन पर एसएसबी के जवानों की तैनाती बढ़ा दी गई है. स्टेशन को खाली करा दिया गया है और एक को छोड़ सभी फाटक बंद कर दिए गए हैं. अचानक बंद हुए रेल संचालन और कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच सीमा क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है.
इसे भी पढ़ें: पुलवामा कनेक्शन पर कटिहार में NIA की ताबड़तोड़ रेड, इकबाल और मुतालिब गिरफ्तार, आतंकी कनेक्शन की आशंका
