Madhubani : वर्ल्ड फिजियोथेरेपी डे पर मुफ्त फिजियोथेरेपी कैंप
ओम श्री साईं कॉलेज ऑफ पारामेडीकल एंड सांइसेज द्वारा उगना महादेव मंदिर परिसर में मुफ्त फिजियोथैरेपी कैंप लगाया गया.
मधुबनी . ओम श्री साईं कॉलेज ऑफ पारामेडीकल एंड सांइसेज द्वारा उगना महादेव मंदिर परिसर में मुफ्त फिजियोथैरेपी कैंप लगाया गया. कैंप में दो सौ से ज्यादा मरीजों का जांच कर इलाज किया गया. स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर कर कैंप की सराहना की. फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. अक्षय कुमार ने बताया कि गलत पोस्चर कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनता है. सही शारीरिक मुद्राएं अपनाकर शारीरिक अकड़न,जकड़न, खिंचाव और सर्वाइकल और बैक पेन जैसी समस्यायों से बचा जा सकता है. वहीं फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. नेहा भारती ने मरीजों को समय पर इलाज और सही जीवनशैली के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इससे कमर, घुटनों और गर्दन के दर्द से छुटकारा मिल सकता है. मौके पर उपस्थित संस्थान के सेक्रेटरी आशुतोष यादव उर्फ आजाद ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को फिजियोथैरेपी के महत्व और इसके दैनिक जीवन में उपयोगिता के प्रति जागरुक करना है. प्रिंसिपल मनिष कुमार ने कहा कि शिक्षक और छात्र मरीजों का परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श और उपचार प्रदान किया जाएगा. महाविद्यालय प्रशासन ने क्षेत्र के नागरिकों से व्यापक रूप से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की. शिविर मे संस्था के चेयरमैन धीरेंद्र कुमार डब्लू, महासचिव रविंद्र नारायण रॉय, सचिव आशुतोष कुमार यादव उर्फ आजाद जी सहित कॉलेज के कमूर जमा,विवेक राज,रमन यादव,शकिल अहमद,सोनू,संदिप एवं कॉलेज के अन्य कर्मचारी ने भी सहयोग किया. इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन जिले के सभी प्रखंडों में किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
