Madhubani News : स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2023-27 की परीक्षा 10 दिसंबर से
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2023-27 का परीक्षा कार्यक्रम सोमवार को जारी की है.
मधुबनी.
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2023-27 का परीक्षा कार्यक्रम सोमवार को जारी की है. परीक्षा जिले के 12 केंद्रों पर ली जाएगी. जानकारी के अनुसार मेजर विषयों की परीक्षा दो पाली में 10 से 19 दिसंबर तक, माइनर विषयों की 20 से 22 दिसंबर तक एवं एइसी की परीक्षा 23 एवं 24 दिसंबर को होगी. मेजर एवं माइनर विषयों की पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक ली जाएगी. एइसी की पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी.परीक्षा के लिए जिले में बनाये गये 12 केंद्र
जिले में 12 एवं केंद्र बनाये गये हैं. मेजर विषयों की परीक्षा के लिए विषयवार छह ग्रुप में बांटकर परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया गया. ग्रुप ए में इतिहास, एलएसडब्ल्यू, पर्शियन, एंथ्रोपॉलजी, ग्रुप बी में एकाउंट, एचआरएम, मार्केटिंग, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, मैथिली, ग्रुप सी में भूगोल, जंतु विज्ञान, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, ग्रुप डी में वनस्पति विज्ञान, हिंदी, समाजशास्त्र, उर्दू, ग्रामीण अर्थशास्त्र, एआइएच, ग्रुप ई में मनोविज्ञान, भौतिकी, अंग्रेजी, संगीत नाटक, ग्रुप एफ में रसायन विज्ञान, गृह विज्ञान एवं गणित विषय शामिल है.इन तिथियों में होगी मेजर विषय की परीक्षा
मेजर विषयों की परीक्षा 10,11, 12, 13, 15, 16, 17, 18 एवं 19 दिसंबर को दोनों पाली में होगी. 20 दिसंबर को पहली पाली में माइनर विषयों की इतिहास, गणित, एंथ्रोपोलॉजी, ग्रामीण अर्थशास्त्र, मैथिली विषयों की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में राजनीति विज्ञान, जंतु विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, अर्थशास्त्र, रसायन विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी. 22 दिसंबर को पहली पाली में मनोविज्ञान, भौतिकी, एआइएच, कंजूमर बिहेवियर, इंडस्ट्रियल रिलेशंस, मैनेजमेंट, एकाउंट, भूगोल विषय की परीक्षा होगी. दूसरी पाली में वनस्पति विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, गृह विज्ञान, एलएसडब्ल्यू, दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र एवं पर्शियन विषय की परीक्षा होगी. एइसी विषय की 23 दिसंबर को पहली पाली में कला संकाय से जुड़े छात्रों का केवल एनसीसी का ग्रुप ए, बी तथा दूसरी पाली में ग्रुप सी, डी के छात्रों की परीक्षा ली जाएगी. जबकि 24 दिसंबर को पहली पाली में कला संकाय से जुड़े छात्रों के ग्रुप इ, एफ तथा दूसरी पाली में विज्ञान व वाणिज्य संकाय से जुड़े छात्रों की भी केवल एनसीसी की परीक्षा ली जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
