Madhubani News : दो पक्षों में हुई मारपीट में चार लोग जख्मी

थाना क्षेत्र की लौफा गांव में श्राद्ध भोज के दौरान हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया. जिसमें दो पक्षों के चार लोग घायल हो गए.

By GAJENDRA KUMAR | December 2, 2025 10:33 PM

लखनौर. थाना क्षेत्र की लौफा गांव में श्राद्ध भोज के दौरान हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया. जिसमें दो पक्षों के चार लोग घायल हो गए. जख्मियों में आनंद कुमार झा, जितेश कुमार झा और उनकी माता समेत अन्य शामिल हैं. लौफा निवासी शंभु झा के यहां श्राद्ध भोज में खाना परोसने के लिए कहा-सुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी. आनंद कुमार झा जो आरएस थाना क्षेत्र के दीप गांव निवासी हैं. अपने भगिन दामाद के घर भोज में शामिल होने आए थे. भोज से घर लौटने के क्रम में उनकी कुछ लोगों से कहासुनी हुई. वहीं, जितेश कुमार झा लौफा के निवासी हैं. भोज में खाना परोसने का काम कर रहे थे. घटना के बाद दोनों पक्षों ने लखनौर थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है