Madhubani News : पुलिस ने इ – रिक्शा छिनतई मामले में चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

थाने की पुलिस पिछले दिनों एक इ - रिक्शा छिनतई घटना का उद्भेदन कर चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By GAJENDRA KUMAR | December 28, 2025 10:15 PM

फुलपरास. थाने की पुलिस पिछले दिनों एक इ – रिक्शा छिनतई घटना का उद्भेदन कर चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एक अभियुक्त फरार है. थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने कहा कि बीते 21 दिसंबर की रात एन एच 27 पर इ – रिक्शा लेकर दरभंगा से फुलपरास की ओर आ रहा था. कार में सवार अपराधी ने इ – रिक्शा छीन लिया. घटना के बाद चालक विद्या सागर विमल विशनपुर वासुदेवपुर थाना लौकहा निवासी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की. जिसमें तकनीकी अनुसंधान व सीसी टीवी फुटेज के सहयोग से घटना में उपयोग कार सहित अभियुक्त की पहचान कर ली गई. जिसमें पांच अभियुक्त में से चार अजय कुमार यादव, पंकज कुमार यादव, विकेश कुमार यादव पुरवारी टोल व पुष्पेंद्र मंडल धौंसही निवासी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पुरवारी टोल का रमेश कुमार यादव फरार हो गया. इन लोगों के निशानदेही पर लौकहा थाना क्षेत्र के नेपाल सीमा पर लक्ष्मीपुर गांव से इ – रिक्शा को बरामद किया गया है. और घटना में उपयोग स्विफ्ट कार को भी जब्त किया गया है. प्रेसवार्ता में थानाध्यक्ष, पुअनि निरंजन कुमार, पुअनि चंदन कुमार, पुअनि आरती कुमारी, सुबोध कुमार सहित अन्य पुलिस शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है