Madhubani : पूर्व विधायक ने क्षेत्र भ्रमण कर दुर्गा मंदिर में की पूजा अर्चना
वैष्णवी दुर्गा मंदिर परिसर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव पर विचार विमर्श किया.
खजौली. शारदीय नवरात्र के महाअष्टमी के दिन पूर्व विधायक उमाकांत यादव अपने समर्थकों के साथ बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र के मोग़लाहा, धमोरा, मैआही, भटगामा, बाकसाही, सोहरवा, खजौली गांव, बेहटा, महाराजपुर, मकुनमा, भकुआ, गोबरौरा सहित अन्य दुर्गा मंदिर में दर्शन किये. इस दौराम बेहटा, मैना सुक्की गांव स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर परिसर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव पर विचार विमर्श किया. इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र से चुने जाने के बाद विधान सभा क्षेत्र का विकास किया है. मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं वर्तमान जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह, प्रखंड राजद अध्यक्ष राम सागर पासवान, बाबूबरही राजद प्रखंड अध्यक्ष राम वृष यादव, अमर रान, सत्यनारायण यादव, राम विनय यादव, नरेश यादव सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
