Madhubani News : अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल

अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए.

By GAJENDRA KUMAR | December 3, 2025 10:05 PM

लखनौर/झंझारपुर. अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. घायलों में उजान गांव के सुशील मंडल व विनीता मंडल शामिल हैं. इधर, रुद्रपुर थाना क्षेत्र के बरसाम गांव के दुर्गानंद झा, छोटू कुमार झा और मोहम्मद रिजवान घायल हुए हैं. अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है