Madhubani : राशि लेकर धान खरीद नहीं करने वाले पैक्स अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज

बिहार सरकार किसानों से धान खरीद करने के लिए पैक्स अध्यक्ष को अधिकृत करता है.

By DIGVIJAY SINGH | October 6, 2025 9:32 PM

मधुबनी . बिहार सरकार किसानों से धान खरीद करने के लिए पैक्स अध्यक्ष को अधिकृत करता है. रहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक प्रत्येक साल धान खरीद की लक्ष्य के अनुसार सीसी की राशि देती है. धान खरीद के बाद पैक्स अध्यक्ष किसानों के खाते में राशि भेजते हैं. रहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई साल से पैक्स अध्यक्ष धान खरीद के नाम पर राशि लेकर धान खरीद नहीं कर रहे हैं. बैंक से लिया सीसी की राशि का दुरुपयोग हो रहा है. धान खरीद में राशि लेकर जमा नहीं करने वाले पैक्स अध्यक्ष पर बैंक व सहकारिता विभाग शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में चार दर्जन पैक्स अध्यक्षों ने एक करोड़ 15 लाख राशि जमा नहीं किया है. चार पैक्स अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज, सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विशनपुर घोघरडीहा पैक्स अध्यक्ष पर 46 लाख 39 हजार राशि बकाया होने के कारण प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बरूआर लौकही पैक्स अध्यक्ष पर 41 लाख 33 हजार बकाया रहने पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जबकि करैया वेस्ट व जीरोगा पैक्स अध्यक्ष पर भी बकाया को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने कहा कि वित्तीय वर्ष 23–24 व 24-25 में 3 करोड़ 83 लाख रुपया बकाया है. राशि वसूल करने के लिए विभाग भेज रहा नोटिस सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने कहा कि बारे बकायेदार पर प्राथमिकी की प्रक्रिया किया जा रहा है. जबकि एक लाख से नीचे जितने पैक्स अध्यक्ष पर राशि बकाया है उसे विभाग ने नोटिस भेजा है. नोटिस के पंद्रह दिन के अंदर राशि जमा नहीं करेंगे तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है