Madhubani News : बिजली चोरी मामले में दो पर प्राथमिकी दर्ज
बिजली विभाग के कनीय विद्युत अभियंता अनिल कुसुम ने जिला मुख्यालय में बिजली चोरी के आरोप में मंगलवार को दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी.
मधुबनी. बिजली विभाग के कनीय विद्युत अभियंता अनिल कुसुम ने जिला मुख्यालय में बिजली चोरी के आरोप में मंगलवार को दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी. नगर थाना क्षेत्र के भौआड़ा ट्रेडर्स वार्ड नंबर 37 गोवा पोखर के वसीम अंसारी की दुकान में अवैध रूप से बिजली जल रहा था. जिस पर 17 हजार 328 रुपए का जुर्माना लगाकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं एक दूसरे मामले में वार्ड नंबर 25 स्थित दुर्गा मंदिर भौआड़ा के नजदीक गीता देवी के आवास का बिजली बकाया रहने के कारण कनेक्शन पूर्व में काट दिया गया था. उन पर 43 हजार 295 रुपये का बकाया था. बावजूद वे मीटर बाईपास कर लाइन चुराकर बिजली का उपयोग कर रही थी. इन पर 81 हजार 412 रुपया राजस्व की क्षति का आकलन कर प्राथमिक की दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
