Madhubani News : बिजली चोरी करने के मामले में चार उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी

प्रखंड क्षेत्र स्थित ठाढ़ी गांव निवासी राम नरेश पासवान, चरखाही निवासी हरि नारायण यादव, परोरियाही निवासी जयप्रकाश कामत एवं पथराही निवासी परीक्षण पासवान के विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज हुई.

By GAJENDRA KUMAR | December 11, 2025 9:52 PM

लदनियां. प्रखंड क्षेत्र स्थित ठाढ़ी गांव निवासी राम नरेश पासवान, चरखाही निवासी हरि नारायण यादव, परोरियाही निवासी जयप्रकाश कामत एवं पथराही निवासी परीक्षण पासवान के विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज हुई. विद्युत कनीय अभियंता सुशील कुमार ने कहा कि विद्युत ऊर्जा चोरी रोकने के लिए गठित छापेमारी दल में शामिल सहायक विद्युत अभियंता बाबूबरही संजीत कुमार एवं कर्मचारी मोहन कुमार साह, शिवनारायण यादव एवं संजीव कुमार पंडित ने प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दरम्यान टीम ठाढ़ी गांव पहुंची, जहां राम नरेश पासवान ने विद्युत संबंध विच्छेद होने के बावजूद एलटी मेन लाइन में टोका फंसाकर विद्युत ऊर्जा चोरी करते पाया गया. इसी तरह चरखाही निवासी हरि नारायण यादव भी चोरी से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते हुए पाया गया. पथराही में भी इसी तरह परीक्षण पासवान टोका फंसाकर विद्युत ऊर्जा चोरी करते हुए पाया गया.जबकि परोरियाही निवासी जयप्रकाश कामत विद्युत मीटर के मेन इनपुट में ही तार जोड़कर मीटर बाईपास कर विद्युत ऊर्जा की चोरी करते हुए पाया गया. उन्होंने बताया कि इन चारों लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है