Madhubani News : यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से वसूला जायेगा जुर्माना

डीएसपी कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीपीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में थानाध्यक्षों की मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | December 20, 2025 10:36 PM

बेनीपट्टी. डीएसपी कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीपीओ अमित कुमार की अध्यक्षता में थानाध्यक्षों की मासिक अपराध समीक्षा बैठक हुई. जिसमें पिछले महीने में दर्ज और अब तक लंबित मामलों की समीक्षा की गयी. बैठक में विशेष छापेमारी अभियान चलाने, विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने, नियमित रूप से सघन वाहन जांच अभियान चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूल करने, शराब माफियाओं पर नकेल कसने, फरार आरोपितों और वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने, ससमय सभी गश्ती निकालने, कुर्की जब्ती सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान एसडीपीओ ने कहा कि ठंड का समय है. रात्रि में करीब 10 बजे के बाद से सुबह के 6 से 7 बजे तक वातावरण में काफी कुहासा छाया रहता है. इस दौरान अपराधी प्रवृति के लोग सक्रिय हो जाते हैं और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में लगे रहते हैं. इसलिए आप सभी ससमय अपने अपने थाना क्षेत्र में सभी प्रकार की गश्ती निकालना सुनिश्चित करें और क्षेत्र में पैनी नजर बनाये रखें. उन्होंने कहा कि लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने के लिये एसएचओ खुद अनुसंधानकर्ताओं के साथ बैठक कर मोनेटरिंग करें. साथ ही अभियान चलाकर फरार आरोपितों, वारंटियों तथा शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजें. वहीं जगह बदल-बदल कर सघन वाहन जांच अभियान चलाकर लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई करने व लंबित मामलों का निष्पादन करने में तेजी लाने सहित कई अन्य आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. मौके पर सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह, हरलाखी के एसएचओ रंजीत कुमार, बिस्फी के अविनाश कुमार, साहरघाट के राकेश रौशन, मधवापुर के हर्ष राज, पतौना के अनुराग कुमार, औंसी के आदित्य कुमार, खिरहर के शुभम कुमार तथा अरेर के प्रभारी थानाध्यक्ष बेमिशाल कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है