Madhubani News : जॉब कैंप में पचास खाली पदों पर होगी बहाली

श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय की ओर से जिला परिषद कार्यालय परिसर में एआइडी चित्रगुप्त फाइनेंस लिमिटेड से मधुबनी एवं दरभंगा के लिए पचास खाली पदों पर साक्षात्कार के जरिये बहाली की जाएगी.

By GAJENDRA KUMAR | December 11, 2025 9:17 PM

मधुबनी. श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय की ओर से जिला परिषद कार्यालय परिसर में एआइडी चित्रगुप्त फाइनेंस लिमिटेड से मधुबनी एवं दरभंगा के लिए पचास खाली पदों पर साक्षात्कार के जरिये बहाली की जाएगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को बारहवीं पास होना जरूरी है. उम्र 18-30 वर्ष होनी चाहिए. चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 11 से 16 हजार रुपये के साथ अन्य सुविधाएं दी जाएगी. यह जानकारी कार्यालय प्रभारी ने दी है. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन जरूरी है. कैंप में आने वाले अभ्यर्थियों को वायोडाटा, सभी शेक्षणिक प्रमाणपत्र, फोटो आवेदन पत्र के साथ लाना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है