Madhubani News : प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की हुई बैठक
प्रखंड कृषि कार्यालय, पंडौल में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई.
सकरी. प्रखंड कृषि कार्यालय, पंडौल में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रमुख संझा देवी ने की. बैठक में किसान, प्रखंड क्षेत्र के अनुज्ञप्ति धारी उर्वरक विक्रेता व कृषि विभाग के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. बैठक में बीडीओं मनोज कुमार राय ने कृषि टास्क फोर्स का गठन कर कृषि से संबंधित जानकारी किसानों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी स्मृति भारद्वाज ने कहा कि हर हाल में किसानों को उचित मूल्य पर उत्तम कोटि का उर्वरक उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने बैठक में शामिल सभी अनुज्ञप्ति धारी उर्वरक विक्रेताओं से कहा कि सरकार किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है. इसमें कोताही व लापरवाही करने वाले चिन्हित किए जायेंगे. उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. बैठक में उर्वरक विक्रेताओं की समस्याओं पर भी चर्चा हुई. बैठक में नोडल कृषि समन्वयक सफकत आजम रब्बानी, संजय कुमार, आत्मा अध्यक्ष शिव कुमार दास, बीस सूत्री उपाध्यक्ष राधाकांत चौधरी उर्फ लड्डू चौधरी, बीस सूत्री सदस्य नित्यानंद सिंह, कृषि समन्वयक मनोज कुमार, संजीव कुमार, लेखापाल राम सेवक यादव, कार्यपालक सहायक चंदन कुमार, अनिल कुमार, ललन जी, अमीत कुमार झा, अंकित कुमार झा सहित दर्जनों किसान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
