Madhubani News : कृषि को समृद्ध बनाने में किसानों की भागीदारी अहम

सुखेत स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में किसान दिवस पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं महान किसान नेता चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | December 23, 2025 10:35 PM

लखनौर / झंझारपुर. सुखेत स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में किसान दिवस पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं महान किसान नेता चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर लगभग 300 से अधिक महिला एवं पुरुष किसानों ने भाग लिया. शुभारंभ संस्थान के वरीय वैज्ञानिक सह-प्रधान डॉ एसके गंगवार ने वैज्ञानिकों एवं किसानों के साथ किया. डॉ गंगवार ने भारतीय कृषि के विकास, वर्तमान चुनौतियों तथा भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक, वैज्ञानिक सोच और किसानों की सक्रिय भागीदारी से ही कृषि को समृद्ध बनाया जा सकता है. कार्यक्रम में डॉ सौरभ चौधरी ने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की आधारशिला है. किसान दिवस पर भारत के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राजस्थान से प्रस्तुत “विकसित भारत 2047 के राष्ट्रीय विजन के अंतर्गत ग्रामीण भारत के सशक्तिकरण एवं संतृप्ति से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी का लाइव टेलीकास्ट कृषि विज्ञान केंद्र में उपस्थित सभी किसानों के बीच किया गया. कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्थान के अमित आनंद, रवि कुमार, दीपक कुमार, विवेक कुमार एवं जितेंद्र कुमार झा का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है