Madhubani News : 16 पंचायतों के किसानों को नहीं मिला कृषि इनपुट अनुदान

प्रखंड की 16 पंचायतों में फसल क्षति का किसानों को कृषि इनपुट का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

By GAJENDRA KUMAR | December 10, 2025 10:24 PM

बिस्फी. प्रखंड की 16 पंचायतों में फसल क्षति का किसानों को कृषि इनपुट का लाभ नहीं मिल पा रहा है. राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि विष्णुदेव सिंह यादव ने सूबे के कृषि मंत्री एवं जिला पदाधिकारी मधुबनी को पत्र लिखा है. कहा है कि विगत महीनों में बेमौसम अति बारिश व बाढ़ का पानी पंचायतों के लहलहाते धान के खेतों में फैल गयी. हजारों एकड़ में धान की फसल पूर्णतः खराब हो गयी, लेकिन प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने सिर्फ 12 पंचायतों में धान का फसल खराब होने का प्रतिवेदन विभाग को भेजा. कहा कि सभी 28 पंचायत में वर्षा एवं बाढ़ के पानी से किसानों के खेतों में लगे धान का फसल बर्बाद हो गया, लेकिन सोलह पंचायतों के संबंध में प्रतिवेदन नहीं देने के कारण कृषि इनपुट अनुदान से किसानों को वंचित होना पड़ रहा है. जबकि पंचायतों के कई गांवों के धान के खेतों में लगे फसल में पानी अभी भी लगा हुआ है. जिस कारण रबी फसल भी किसान समय पर नहीं लगा सकते है. उन्होंने इसकी जांच करवा कर शेष पंचायतों के जिन किसानों को फसल क्षति हुआ है उन्हें कृषि इन पुट का लाभ दिलवाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है