Madhubani News : गेहूं बीज नहीं मिलने से किसान परेशान
इ - कृषि भवन में शुक्रवार को प्रमुख कुमारी उषा की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई.
खजौली. इ – कृषि भवन में शुक्रवार को प्रमुख कुमारी उषा की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई. इसमें कृषि पदाधिकारी, उर्वरक विक्रेता, जनप्रतिनिधि मौजूद थे. मौके पर प्रमुख ने कहा कि किसानों को गेहूं की बुआई के लिए गेहूं की अनुउपलब्धता से किसान परेशान हैं. उन्होंने कहा कि उर्वरक की निर्धारित मूल्य पर बिक्री के लिए उर्वरक विक्रेता से बातचीत कर किसानों को सभी प्रकार के खाद उचित मूल्य पर आपूर्ति करने का निर्देश दिया. जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह ने कहा कि किसान को गेहूं बीज उपलब्धता, उचित मूल्य पर डीएपी खाद, यूरिया खाद सहित अन्य उर्वरक उपलब्ध कराये. प्रखंड कृषि पदाधिकारी यासमीन बानो ने कहा कि उर्वरक निगरानी में जो भी उर्वरक विक्रेता उपस्थित नहीं हुए है उन सभी दुकानदार कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोई भी उर्वरक विक्रेता सरकार के निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर नहीं बेचे. मौके विनोद पांडेय, विधायक प्रतिनिधि शंभु नाथ ठाकुर, राम कुमार सिंह, किसान श्री कारण सिंह, रामबाबू सिंह, रामसागर सिंह, कृषि समन्यवक विधा सागर सिंह, जयनाथ ज्योति, जयप्रकाश यादव, कृषि सलाहकार केडी सिंह, शैलेद्र कुमार, उर्वरक विक्रेता अंशु खाद बीज भंडार रमेश कुमार चौधरी, देब नारायण सिंह, सरोज सिंह, सुरेश चौधरी, सूरज पासवान, गौरी शंकर यादव सहित कई उर्वरक विक्रेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
