Madhubani News : सेवानिवृत्त एचएम को दी विदाई

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहुआ टोल के एचएम संजय कुमार श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह का आयोजन हुआ.

By GAJENDRA KUMAR | December 2, 2025 9:59 PM

मधुबनी. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहुआ टोल के एचएम संजय कुमार श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह का आयोजन हुआ जिसमें विधायक माधव आनंद ने उन्हें शॉल और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर विद्यालय परिसर में भावुक माहौल देखने को मिला. मौके पर विधायक माधव आनंद ने कहा कि एचएम संजय कुमार श्रीवास्तव ने शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया है. उनके नेतृत्व में विद्यालय ने कई उपलब्धियां हासिल की. इनके कार्यकाल में विद्यालय का जो विकास हुआ है, वह अन्य संस्थानों के लिए अनुकरणीय है. कहा कि हम इनके स्वस्थ और सुखद भविष्य की कामना करते हैं. इस दौरान एचएम नवनीत कुमार, सतीश कुमार सिंह, मो. मुस्लिम सहित अन्य शिक्षक और स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे. वक्ताओं ने कहा कि एचएम श्रीवास्तव अपने सादा व्यक्तित्व, अनुशासन और शैक्षणिक कार्यों के प्रति समर्पण के लिए हमेशा याद किए जाएंगे. वहीं, एचएम संजय श्रीवास्तव ने कहा कि सभी शिक्षक व बच्चे का सराहनीय सहयोग रहा. समारोह के अंत में शिक्षकों और छात्रों ने उन्हें शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है