Madhubani News : गैस सिलेंडर में आग लगने से बाल – बाल बचे परिवार के लोग

थाना क्षेत्र स्थित पुरानी बाजार में हटिया गाछी के पास के मोहल्ला में महादेव साह के घर के रसोई घर में गैस सिलेंडर में आग लगने से अफरा तफरी मच गयी.

By GAJENDRA KUMAR | December 13, 2025 10:44 PM

खुटौना. थाना क्षेत्र स्थित पुरानी बाजार में हटिया गाछी के पास के मोहल्ला में महादेव साह के घर के रसोई घर में गैस सिलेंडर में आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. इस दौरान लपटें इतनी तेज थी कि अगल बगल के लोग दौड़े और आग पर काबू पाने की कोशिश की. बोरी को भिंगाकर सिलेंडर पर रखा गया. फिर भी आग की लपटें कम नहीं हुई. बालू भी डाला गया, फिर भी आग नहीं बुझी. अंत में लोग घर छोड़कर बाहर सड़क पर आ गए. ग्रामीणों ने किसी तरह बांस लेकर जलते सिलेंडर को मकान से बाहर निकाला. इसके बाद भी सड़क पर सिलेंडर से आग निकलता रहा. किसी ने फायर ब्रिगेड वाले को खबर की. खुटौना थाना पर मौजूद अग्नि शामक कर्मी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. जिससे एक बड़ी घटना टल गयी. आग लगने का मुख्य कारण रेगुलेटर से गैस लीक होने की जानकारी मिली है. मौके पर गैस एजेंसी के संचालक सत्येंद्र सिंह ने खुद आग बुझाने वाले सिलेंडर लेकर घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है