Madhubani News : फलाहारी बाबा की पुण्यतिथि 27 दिसंबर को

ब्रह्ममोतरा गांव में 27 दिसबर को संत फलाहारी बाबा की पुण्यतिथि मनायी जाएगी.

By GAJENDRA KUMAR | December 20, 2025 10:38 PM

बिस्फी. ब्रह्ममोतरा गांव में 27 दिसबर को संत फलाहारी बाबा की पुण्यतिथि मनायी जाएगी. यह जानकारी ब्रह्ममोतरा कुट्टी के महंत डॉ सत्यप्रकाश साहेब ने दी. इसमें समस्तीपुर रोसरा कुट्टी के महंत आचार्य विद्यानंद शास्त्री सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ो की संख्या में साधु महात्मा शामिल होंगे. पुण्यतिथि पर कीर्तन भजन एवं साधु भंडारा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में साधु महात्मा को भाग लेने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है