Madhubani : फेस रीडर पं शंभूनाथ झा सम्मानित

श के प्रसिद्ध फेस रीडर पं शंभूनाथ झा को इंडियन काउंसिल ऑफ एस्ट्रोलॉजिकल साइंस चेन्नई की नेशनल वाइस प्रेसिडेंट डा. अनीता नारायण ने इन्हें सम्मानित किया है.

By DIGVIJAY SINGH | September 8, 2025 9:36 PM

मधुबनी . देश के प्रसिद्ध फेस रीडर पं शंभूनाथ झा को इंडियन काउंसिल ऑफ एस्ट्रोलॉजिकल साइंस चेन्नई की नेशनल वाइस प्रेसिडेंट डा. अनीता नारायण ने इन्हें सम्मानित किया है. इन्हें ज्योतिष विशारद की उपाधि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. पंडित शम्भू नाथ झा ने बताया कि लगातार श्रम, कठिन साधना व मानव सेवा का सब परिणाम है. बता दें कि पं शंभूनाथ झा अपने विशिष्ट ज्ञान और अनुभव के लिए जाने जाते हैं. वे किसी भी व्यक्ति के चेहरे की बनावट और आकार देखकर उसके जीवन की अनकही कहानी सामने ला देते हैं. वैदिक मंत्रों के शुद्धतम उच्चारण और समाज के कल्याण के लिए किए गए कार्यों से पंडित झा की पहचान न केवल भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बनी है. जिले के पंडौल प्रखंड के नवहथ गांव के निवासी की ख्याति अंतराष्ट्रीय स्तर पर होने से जिले में खुशी की लहर है. इन्हें लगातार विभिन्न मंचों पर विद्वता व फेस रीडिंग में महारत होने के लिए सम्मानित किया जा रहा है. पं. शंभूनाथ झा को अब तक भारत समेत अजरबैजान, वियतनाम और मलेशिया जैसे पांच देशों में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. उनके कार्यों की व्यापक पहचान के कारण देश के प्रसिद्ध धर्माचार्यों में उनकी गिनती होती है. मानव कल्याण को ही जीवन का मुख्य लक्ष्य मानने वाले पं. झा का बताते हैं कि व्यक्ति का चेहरा उसके जीवन का आईना होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है