Madhubani News : क्रिसमस डे व तुलसी पूजन करने का महत्व बताया
क्रिसमस डे व तुलसी पूजन के लिए माउंट कारमेल स्कूल के सभागार में स्कूल के निदेशक प्रवीण कुमार सिंह व रूपाली सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मधुबनी. क्रिसमस डे व तुलसी पूजन के लिए माउंट कारमेल स्कूल के सभागार में स्कूल के निदेशक प्रवीण कुमार सिंह व रूपाली सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर निदेशक ने बच्चों को क्रिसमस की महत्ता व तुलसी पूजन की जानकारी दी. निदेशक रूपाली सिंह ने कहा कि मिथिलांचल के सभी घरों में तुलसी के पौधे का नियमित पूजा की जाती है. तुलसी पूजन से घर में सुख शांति आती है. मिथिलांचल में तुलसी की पूजा आदि काल से हो रहा है. रामायण महाभारत जैसे ग्रन्थ में भी तुलसी पूजन की महत्ता बताया गया है. इस अवसर पर शामिल छात्रों को स्कूल प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया गया. मौके पर शिक्षक शीला देवी, प्रभात कुमार झा, महिमा झा, अवधेश ठाकुर सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
