Madhubani : दुर्गा पूजा में नियोजित शिक्षकों को नहीं मिला वेतन

नियोजित शिक्षक एवं सभी तरह के शिक्षकों का निदेशक के पत्र निर्गत होने के बाद भी वेतन नहीं मिला.

By DIGVIJAY SINGH | September 29, 2025 10:00 PM

बिस्फी . नियोजित शिक्षक एवं सभी तरह के शिक्षकों का निदेशक के पत्र निर्गत होने के बाद भी वेतन नहीं मिला. सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सभी तरह के शिक्षक को वेतन पर्व पर नहीं मिलना शिक्षकों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष नूर आलम ने कहा कि वेतन के चलते दुर्गा पूजा जैसे महत्वपूर्ण पर्व को भी सही ढंग से नहीं मना पा रहे हैं. उन्होंने कहा की शिक्षक समाज को दिशा देने वाला होता है. आरोप लगाया कि राज्य सरकार केवल घोषणाओं तक सीमित है. जबकि जमीनी स्तर पर शिक्षकों के समस्याओं का अनदेखी हो रहा है. शीघ्र ही वेतन भुगतान की व्यवस्था नहीं की गई तो शिक्षक मजबूर होकर चरणबंद्ध आंदोलन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है