Madhubani News : किसान पाठशाला में प्राकृतिक खेती पर दिया जोर

सरावे पंचायत में बुधवार को किसान पाठशाला का आयोजन हुआ. इधर, खजौली पंचायत के अकसपुरा गांव में आत्मा के सौजन्य से किसान पाठशाला का सफल आयोजन हुआ.

By GAJENDRA KUMAR | December 24, 2025 9:58 PM

खजौली. सरावे पंचायत में बुधवार को किसान पाठशाला का आयोजन हुआ. इधर, खजौली पंचायत के अकसपुरा गांव में आत्मा के सौजन्य से किसान पाठशाला का सफल आयोजन हुआ. मौके पर बीटीएम अवधेश कुमार सिंह ने प्रशिक्षक के रूप में किसानों को रबी 2025 में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने किसानों से प्राकृतिक खेती पर जोर दिया. सरावे पंचायत में आयोजित किसान पाठशाला में कृषि समन्वयक जय नाथ ज्योति ने बीज उपचार, सफेद खाद एवं रासायनिक उर्वरकों के संतुलित प्रयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर किसान सलाहकार राम सौदागर सिंह , केडी सिंह, सुभेंदू सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है