Madhubani News : समय से राशि जमा नहीं करने पर कटेगी बिजली
बिजली बिल समय से भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का लाइन काटने की प्रक्रिया शुरू है.
मधुबनी. बिजली बिल समय से भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का लाइन काटने की प्रक्रिया शुरू है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि बिजली बिल माफी होने की घोषणा से पहले मधुबनी डिविजन में बीस हजार से अधिक उपभोक्ताओं के ऊपर विभाग का करोड़ों रुपये बकाया है. पिछले चार महीने से ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादातर घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल नहीं देना पड़ता है. लेकिन पहले से बकाया बिल जमा नहीं करने के कारण इस महीने डिविजन के 1500 उपभोक्ताओं की लाइन काट दी गयी. कार्यपाल अभियंता ने कहा कि पावर कंपनी की ओर से नवंबर में 17 करोड़ राजस्व संग्रह करने का लक्ष्य है. पुराने बकायेदार की लाइन काटकर विभाग ने 95 लाख रुपये बकाया वसूला है, जबकि स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं से चार करोड़ राशि जमा कराया गया. विभाग अभितक 14 करोड़ राशि की वसूली की है. अगले चार दिनों में दो करोड़ राशि वसूल करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि पांच दिसंबर तक 16 करोड़ राशि वसूली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
