Madhubani : बकाया बिल जमा नहीं करने वाले 20 हजार उपभोक्ताओं की कटेगी बिजली

बिहार सरकार बिजली बिल माफी योजना के तहत 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दे रही है.

By DIGVIJAY SINGH | December 8, 2025 10:10 PM

मधुबनी . बिहार सरकार बिजली बिल माफी योजना के तहत 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दे रही है. इससे अधिक बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को राशि जमा करना पड़ता है. लेकिन आलम ये है कि मधुबनी डिविजन में 20 हजार से अधिक उपभोक्ता 125 यूनिट के बाद जो बिल लगता है उसे जमा नहीं कर रहा है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि उपभोक्ताओं को सुविधा मिल रही है, लेकिन वे विभाग को सहयोग नहीं कर रहे हैं. बिजली की आपूर्ति 22 घंटे से अधिक समय तक नियमित रूप से की जा रही है. सरकार 125 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है. बाबजूद उपभोक्ता 125 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करने पर भी बिल जमा समय से जमा नहीं कर रहे हैं. समय से बिजली बिल जमा नहीं करने के कारण डिविजन को राजस्व की हानि हो रही है. जिसके कारण बिजली की कटौती होने की संभावना बढ़ गई है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि मधुबनी डिविजन में 20 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जो बढ़े हुए बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं. जो उपभोक्ता बढ़े हुए बिजली बिल जमा नहीं कर रहे या जिस उपभोक्ता पर पूर्व से बिजली बिल बकाया है, उनकी लाइन काटने के लिए विभाग ने सूची बना ली है. 15 दिसंबर तक जो उपभोक्ता बकाया बिजली जमा नहीं करेंगे उनकी लाइन काट दी जाएगी. लाइन काटने के लिए विभाग ने एक टीम का गठन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है