Madhubani News : मीटर उखाड़कर बिजली चोरी, प्राथमिकी दर्ज

अड़रिया संग्राम थाना क्षेत्र में बिजली चोरी का एक गंभीर मामला सामने आया है.

By GAJENDRA KUMAR | December 25, 2025 10:00 PM

लखनौर /झंझारपुर. अड़रिया संग्राम थाना क्षेत्र में बिजली चोरी का एक गंभीर मामला सामने आया है. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा तुलापतगंज के कनीय विद्युत अभियंता परमानंद कुमार ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप है कि विद्युत कनेक्शन विच्छेदित होने के बावजूद उपभोक्ता ने दूसरे कनेक्शन से मीटर उखाड़कर अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहा था. जेइ परमानंद कुमार द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार 24 दिसंबर को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. छापेमारी दल में जेई के साथ मानवबल के रुप में नरेंद्र कुमार राय, देव कुमार यादव एवं संजय कुमार राम शामिल थे. टीम ने विशोल पिपरौलिया निवासी मिंटू मुखिया, पिता बिरजू मुखिया, के औद्योगिक परिसर की जांच की. जांच के दौरान पाया गया कि संबंधित उपभोक्ता का एलटीआइएस-1डी श्रेणी का विद्युत कनेक्शन 4 सितंबर 2023 को 34,674 रुपये बकाया रहने के कारण विच्छेदित कर दिया गया था. इसके बावजूद उसी परिसर में एक अन्य घरेलू विद्युत कनेक्शन के मीटर से अवैध रुप से तार जोड़कर डीएस-1 श्रेणी में 0.775 किलोवाट विद्युत का उपयोग किया जा रहा था. इस अवैध उपयोग से विभाग को 27,670 रुपये की राजस्व क्षति का आकलन किया गया है. पूर्व बकाया राशि एवं जुर्माने को जोड़कर कुल 62,344 रुपये की क्षति बताई गयी है. मामले में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोषी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष आयुष कुमार झा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है