Madhubani News : झंझारपुर-लौकहा रेल खंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेन का परिचालन शुरू

झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर गुरुवार से बिजली चालित ट्रेन का परिचालन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 10:33 PM

झंझारपुर. झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर गुरुवार से बिजली चालित ट्रेन का परिचालन किया गया. यह ट्रायल झंझारपुर जंक्शन से प्रारंभ होकर लौकहा तक गयी. इसकी दूरी लगभग 43 किलोमीटर है. ईंजन में मौजूद पायलट एवं लोको पायलट के अलावे अरविंद कुमार, सह लोको पायलट अरविंद कुमार, टीआइ हरीश कुमार सिंह, ओएचई में मसूद सहित अन्य थे. गुरुवार सुबह 7: 00 बजे ट्रेन खुली. जो निर्धारित समय पर लौकहा स्टेशन पहुंची. ट्रेन का परिचालन 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से किया गया है. 55503 अप गाड़ी संख्या झंझारपुर हाल्ट, महरैल, हररी, वाचस्पतिनगर सहित अन्य स्टेशन रुकते हुए लौकहा पहुंची. मालूम हो कि 22 फरवरी को इस रेल खंड पर विद्युत रेल इंजन का सफल ट्रायल किया गया था. साथ ही बीते वर्ष दिसंबर माह के सात तारीख को हाजीपुर के पीसीइइ रंजन कुमार चौधरी ने रेलखंड पर विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है