Madhubani News : डीएसपी ने नियमित वाहन चेकिंग करन का दिया आदेश
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार गुरुवार को अपने कार्यालय में सभी थानाध्यक्षों के साथ अपराध गोष्ठी की.
फुलपरास. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार गुरुवार को अपने कार्यालय में सभी थानाध्यक्षों के साथ अपराध गोष्ठी की. क्राइम मीटिंग की शुरुआत कर सभी पुलिस पदाधिकारी को क्षेत्र में शांति पूर्ण माहौल बनाने के लिए तेजी लाने का नसीहत दिए. उन्होंने पिछले माह के कांड की समीक्षा की. सभी थाना क्षेत्र में ठंड के इस मौसम में रात्रि दिवा गश्ती तेज करने, पेंडिंग वारंट में शीघ्र गिरफ्तारी करने, समय से कांडों का निबटारा करने, नियमित वाहन चेकिंग करने, शराब तस्करी पर कड़ी नजर बनाने और अपराध पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिए. अपराध गोष्ठी में फुलपरास थाना प्रवेक्षीय पदाधिकारी पुनि शैलेद्र कुमार, थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य, लौकहा थानाध्यक्ष सह पुनि अखिलेश कुमार, घोघरडीहा थानाध्यक्ष शुभम कुमार, ललमनियां एसएचओ अभिषेक कुमार, अंधरामंठ एसएचओ दीपक कुमार, लौकही एसएचओ, खुटौना एसएचओ, नरहिया थानाध्यक्ष ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
