Madhubani News : डॉ. भीमराव आंबेडकर की मनी पुण्यतिथि
भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रतिमा पर उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया.
बिस्फी. भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रतिमा पर उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी बसंत कुमार सिंह ने की. वक्ताओं ने डॉक्टर आंबेडकर की कृतित्व पर चर्चा कर उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. मौके पर सीओ संतोष कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार, पतौना थाना अध्यक्ष अनुराग कुमार, औंसी अध्यक्ष आदित्य कुमार भगत, शिव शंकर राय, माकपा जिला मंत्री मनोज यादव, रवींद्र नाथ शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कुमार यादव, अनिल कुमार, बिंदु यादव, विश्वनाथ यादव, संजय राम, मुखिया वशिष्ठ नारायण झा सहित कई लोगो ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
