Madhubani News : बेलहा गांव जाने वाली सड़क में बने हैं दर्जनों गड्ढे, राहगीरों को हो रही कठिनाई

कमला नदी तटबंध से बेलहा गांव जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है. सड़क में जगह-जगह बड़े- बड़े गड्ढे हो गये हैं.

By GAJENDRA KUMAR | December 10, 2025 10:11 PM

अंधराठाढ़ी. कमला नदी तटबंध से बेलहा गांव जाने वाली सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है. सड़क में जगह-जगह बड़े- बड़े गड्ढे हसे गये हैं. जिस कारण लोगों को सफर करने में काफी कठिनाई होती है. वहीं, चार पहिया वाहनों का आवागमन ठप है. सड़क निर्माण कार्य मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से मार्च 2024 में कराया गया था. योजना बोर्ड के अनुसार 74 लाख 6 हजार 7 सौ उनहत्तर रुपये से लगभग एक किलोमीटर में सड़क बनायी गयी थी. गोपाल प्रसाद महतो, गौरी महतो, श्याम सुंदर महतो, अर्जुन महतो, कमल देव महतो ने कहा कि कमला नदी तटबंध के भीतर बसे हैं. बारिश के बाद आयी बाढ़ से कई जगह पर सड़क में दो तीन फीट गड्ढा बन गया है. जिसे विभाग द्वारा अबतक मरम्मत नहीं करवाया गया है. चार पहिया वाहन एवं ट्रैक्टर का गांव में आना बंद हो गया है. लोग काफी कठिनाई के साथ सफर करने पर विवश है. विभाग के एसडीओ आकाश सिंह ने कहा कि जांच करवायी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है