Madhubani News : महाकुंभ स्नान : भीड़ पर नियंत्रण के लिये अब जिला प्रशासन भी मोर्चे पर डटा

महाकुंभ में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे की टीम विशेष सतर्कता बरत रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 10:36 PM

मधुबनी.

महाकुंभ में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे की टीम विशेष सतर्कता बरत रही है. सीमावर्ती रेलवे स्टेशन जयनगर से हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन प्रयागराज के लिए प्रस्थान कर रहे हैं. नेपाल एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में यात्री यहां पहुंच रहे हैं. इस आशय की जानकारी डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने दी. कहा कि यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए सभी स्टेशनों पर स्थानीय प्रशासन एवं रेलवे विभाग पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है. आरपीएफ एवं एसडीआरएफ के जवान यात्रियों को ट्रेनों में सुचारु रूप से बैठाने और व्यवस्था बनाए रखने में सहायता कर रहे हैं.

विशेष ट्रेनों का हो रहा परिचालन :

डीसीएम अनन्या स्मृति ने कहा कि प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन सेवाएं चलाई जा रही हैं. इस क्रम में गुरुवार को 18 जनरल बोगियों वाली स्पेशल ट्रेन दोपहर 5 बजे जयनगर से रवाना हुई. यात्रियों की भीड़ को सुव्यवस्थित करने के लिए प्लेटफार्म-1 पर रस्सी से बैरिकेडिंग की गई, जिससे यात्रियों को क्रमबद्ध रूप से डिब्बों में बैठाया जा सके.

महाकुंभ का समापन आगामी 26 फरवरी महाशिवरात्रि के दिन होगा. जिसके चलते मिथिला क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु के जाने की आशंका है. प्रशासन ने संभावना व्यक्त किया है कि अगले कुछ दिनों तक श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि हो सकती है. उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार और भी ट्रेनों का परिचालन किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि गुरुवार और शुक्रवार को भीड़ नियंत्रण के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया. आरपीएफ के तैनात जवानों ने यात्रियों को ट्रेन में चढ़ाने में सहायता की और भीड़ को व्यवस्थित करने में सक्रियता दिखाई.

रेलवे स्टेशनों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त

इधर, मुजफ्फरपुर के रेल एसपी ने प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जा रहे हैं. मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने डीएम अरविंद कुमार वर्मा को पत्र दिया है. पत्र के आलोक में डीएम ने जिला के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सतर्कता बढ़ा दिया है. डीएम व एसपी ने संयुक्त आदेश निकालकर महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी तक रेलवे स्टेशनों पर बढ़ते भीड़ के दबाव को कम करने के लिए चिकित्सा व्यवस्था करने तथा भीड़ नियंत्रण के लिए विधि व्यवस्था संधारण के लिए दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है. डीएम के निर्देश के अनुपालन के लिए सदर व जयनगर के अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से प्राप्त प्रस्ताव के आलोक में 26 फरवरी तक प्रतिदिन दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस के जवानों को रेलवे स्टेशनों पर प्रतिनियुक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है