Madhubani : डाकघर से इपिक कार्ड का वितरण शुरू

विधान सभा चुनाव के लिए प्रधान डाकघर में इपिक कार्ड का वितरण शुरू हो गया है.

By DIGVIJAY SINGH | November 3, 2025 10:16 PM

मधुबनी . विधान सभा चुनाव के लिए प्रधान डाकघर में इपिक कार्ड का वितरण शुरू हो गया है. सभी मतदाताओं को चुनाव से पहले इपिक कार्ड उपलब्ध कराने के लिए डाक अधीक्षक संतोष कुमार ने प्रधान डाकघर के सभागार में बैठक की. बैठक में सभी उप डाकघर के डाक वितरक व प्रधान डाकघर के कर्मी मौजूद थे. डाक अधीक्षक श्री कुमार ने कहा कि पहले लौट में प्रधान डाकघर को 59568 इपिक कार्ड वितरण के लिए दिया गया है. डाक अधीक्षक ने इपिक कार्ड वितरण के लिए 40 उप डाकघर व 375 ग्रामीण डाकघरों को तत्काल 46888 इपिक कार्ड हस्तगत करा दिया है. डाक अधीक्षक ने कहा कि मधुबनी जिले में सभी इपिक कार्ड को हर हाल में 5 नवंबर तक वितरण करना है. इसके लिए सभी डाक वितरक को निर्देश दिया गया है. डाक अधीक्षक ने कहा कि सभी मतदाता अपने क्षेत्र के नजदीकी डाक घर से संपर्क कर अपना इपिक कार्ड भी ले सकते हैं. डाक अधीक्षक ने कहा कि 5 नवंबर को गुरुनानक देव की जयंती के अवसर पर छुट्टी रहने के बाद भी इपिक कार्ड का वितरण किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है