Madhubani News : पार्षदों ने शहर के सर्वांगीण विकास व जनसुविधाओं पर की चर्चा

नगर परिषद के सभागार में वार्ड पार्षदों की बैठक हुई. जिसमें शहर के सर्वांगीण विकास और जनसुविधाओं पर चर्चा हुई.

By GAJENDRA KUMAR | December 23, 2025 10:19 PM

लखनौर/झंझारपुर. नगर परिषद के सभागार में वार्ड पार्षदों की बैठक हुई. जिसमें शहर के सर्वांगीण विकास और जनसुविधाओं पर चर्चा हुई. बैठक में सभी वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्या, जरूरतों और विकास संबंधी प्रस्तावों को सदन के समक्ष रखा. इस दौरान नल-जल योजना को प्रभावी बनाने, आवास योजना के तहत पात्र लाभुकों को शीघ्र आवास उपलब्ध कराने, बिजली के पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाने, तालाबों के चारों ओर सुरक्षा दीवार (बाउंड्री वॉल) का निर्माण कराने जैसे प्रस्ताव प्रमुख रूप से सामने आए. इसके साथ ही ठंड के मौसम को देखते हुए वयोवृद्ध, दिव्यांग एवं विधवा लाभुकों के बीच कंबल वितरण कराने का भी प्रस्ताव रखा गया. साथ ही विकलांग के 100 पीस ट्राय साइकिल, शव वाहन तीन, एंबुलेंस तीन का भी प्रस्ताव रखा. अध्यक्षता नगर परिषद की उपाध्यक्ष साबीया प्रवीण ने की. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, पार्षद राजकुमार मंडल, सिंघेश्वर राय, सुजीत कुमार झा, सुलेखा कुमारी, दुर्गा राय एवं सुशील मंडल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है