Madhubani News : मॉकड्रिल कर आपदा से बचाव की दी जानकारी

जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मॉकड्रिल कर आपदा से बचाव की जानकारी दी गयी.

By GAJENDRA KUMAR | December 18, 2025 9:52 PM

मधुबनी. जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मॉकड्रिल कर आपदा से बचाव की जानकारी दी गयी. जिले में नागरिक सुरक्षा, सेवकों व एसडीआरएफ टीम के सहयोग से मॉकड्रिल एसडीआरएफ परिसर एवं उच्च विद्यालय भौर पंडौल में आयोजित की गयी. इस दौरान भूकंप, अगलगी, बाढ़ व अन्य आपातकालीन स्थितियों से बचाव व राहत कार्यों के बारे में बताया गया. कार्यक्रम के दौरान कर्मियों व छात्र-छात्राओं को सुरक्षा प्रशिक्षण भी दिया गया. मौके पर उपस्थित एसडीआरएफ के अवर निरीक्षक दीपक थापा ने कहा कि इस तरह के अभ्यास से जिले की आपदा प्रबंधन क्षमता में वृद्धि होती है. इससे आमलोगों में जागरूकता बढ़ती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है