Madhubani : शहर में जल जमाव से कई मोहल्लों में लोगों को घर से निकलना हुआ मुश्किल

जिला मुख्यालय में बीते शुक्रवार व शनिवार को हुई भारी बारिश से शहर के अधिकांश मोहल्ला में जल जमाव की स्थिति बनी हुई है.

By DIGVIJAY SINGH | October 6, 2025 9:34 PM

जल निकासी के लिए आक्रोशित लोगों ने की नारेबाजी मधुबनी . जिला मुख्यालय में बीते शुक्रवार व शनिवार को हुई भारी बारिश से शहर के अधिकांश मोहल्ला में जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. बीते रविवार एवं सोमवार को बारिश नहीं होने के बाद भी मोहल्लों में जमा पानी की निकासी नहीं हो पाया है. बीएन झा कॉलोनी में जलजमाव के कारण टापू सा नजारा उत्पन्न हो गया है. कॉलोनी में प्रवेश करने वाले मोहल्ले के लोग घुटने भर पानी से गुजरकर अपने घर मे जाते हैं. सड़क पर गंदगी व जल जमाव के कारण मच्छरों का प्रकोप बहुत बढ़ गया है. आदर्श नगर कॉलनी में महीनों से जलजमाव से परेशान लोगों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा. आक्रोशित दर्जनों लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 के हजारों लोग कई माह से जलजमाव से परेशान हैं. समाहरणालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित आदर्श नगर मोहल्ले के लोग विकास से वंचित हैं. मधुबनी नगर पालिका से नगर निगम बन गया, बावजूद आदर्श नगर मुहल्ला में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. मुहल्ला में न तो सड़क है और न ही नाला. नगर निगम द्वारा कुछ नाला और सड़क बनाया गया जो घटिया निर्माण के कारण बनने के साथ ही पूरी तरह टूट गया. मुहल्ले की मुख्य सड़क पर करीब महीनों से जलजमाव है. जलजमाव से बुजुर्ग महिला बच्चों को आवागमन में खासा परेशानी होती है. दर्जनों वाहन चालक और बच्चे सड़क में बने गड्ढे में गिरकर जख्मी हो चुके हैं. मुहल्ला वासियों की मानें तो नगर निगम को सिर्फ टैक्स से मतलब है. नगर निगम द्वारा कुछ भी सुविधा नहीं दी जा रही है. मुहल्ला में जल जमाव की समस्या के संबंध में स्थानीय निवासी पंकज झा, नंदकिशोर झा, सदन मिश्रा, प्रमोद झा, प्रभात शेखर, जीबछ ठाकुर सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि शीघ्र जलजमाव की समस्या का निदान नहीं हुआ तो मुख्य सड़क को जाम किया जाएगा. लोगों ने डीएम से गुहार लगाई है कि मुहल्ले वासियों को समस्या से निजात दिलाएं. अन्यथा मुहल्ले में सड़ रहे पानी से महामारी फैल सकती है. वार्ड 15 की पार्षद रुम्मी देवी ने कहा कि वार्ड की सफाई व राज कैनाल की सफाई मैन्युअल लेबर से सफाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है