Madhubani News : अष्ट्याम संकीर्तन करने उमड़े श्रद्धालु
नववर्ष के स्वागत के लिए भैरवस्थान थाना क्षेत्र स्थित बाबा भैरव नाथ महादेव मंदिर प्रांगण में अष्ट्याम संकीर्तन का शुभारंभ किया गया.
लखनौर/झंझारपुर.
नववर्ष के स्वागत के लिए भैरवस्थान थाना क्षेत्र स्थित बाबा भैरव नाथ महादेव मंदिर प्रांगण में अष्ट्याम संकीर्तन का शुभारंभ किया गया. यह धार्मिक अनुष्ठान 1 जनवरी 2026 तक चलेगा. बीते कई वर्षों से यहां श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ अष्ट्याम संकीर्तन का आयोजन किया जाता रहा है. नवाह समिति में उदय शंकर मिश्र, दयानिधि मिश्र, हरेराम मिश्र, अवधेश मिश्र, कृष्णानंद मिश्र, संजीव गिरी, मायानंद गिरी, लक्ष्मण मुखिया, लक्ष्मण मंडल, ललन पंडीजी, संजीव झा, नंदकिशोर मिश्र एवं इंद्रमोहन ठाकुर शामिल हैं. आयोजन को सफल बनाने में लक्ष्मीपुर, पट्टीटोल, कोठिया, महिनाथपुर, बाली, रैयाम सहित आसपास के गांवों के ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही. बेलारही के हनुमान मंदिर, राम चौक के हनुमान मंदिर, अररिया संग्राम के गरीब नाथ महादेव स्थान, लखनौर के ऑक्सी मंदिर सहित कई स्थानों पर श्रद्धा के साथ संकीर्तन शुरू किया गया है. जिससे पूरे इलाके में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
