Madhubani News : कृषि इनपुट अनुदान में शामिल करने की मांग

प्रखंड क्षेत्र की उन सभी पंचायत को भी कृषि इनपुट अनुदान में शामिल करने की मांग राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि विष्णुदेव सिंह यादव ने की है.

By GAJENDRA KUMAR | December 3, 2025 10:02 PM

बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र की उन सभी पंचायत को भी कृषि इनपुट अनुदान में शामिल करने की मांग राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि विष्णुदेव सिंह यादव ने की है. उन्होंने सरकार को लिखे पत्र में कहा है कि अतिवृष्ट, बाढ़ और मौंथा तूफान में भारी नुकसान के बावजूद प्रखंड की कई पंचायत सूची से बाहर रह गए है. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत को सूची में शामिल करने की मांग की है. कहा कि अक्टूबर 2025 में हुई भीषण बारिश और तूफान में पूरे प्रखंड क्षेत्र के किसानों के फसलों को पूरी तरह तबाह कर दिया था. इसके साथ ही घौस नदी के जलस्तर से आई बाढ़ ने हालात और बिगाड़ दी. जिसे किसानों को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा. उन्होंने तत्काल जिला पदाधिकारी को सभी पंचायत की क्षति रिपोर्ट विभाग को भेजने की मांग की. अनुदान के लिए तिथि बढ़ाने की सलाह दी है. कहा कि पदाधिकारी के उदासीनता के कारण प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत को अनुदान की सूची में शामिल नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है